ताज़ा ग़ज़ल....
भले हो संगे-मरमर का मगर अच्छा नहीं लगता ।
हों जिसमें लोग पत्थर के वो घर अच्छा नहीं लगता ।
बशर को ही जो अब देखो बशर अच्छा नहीं लगता ।
हरिक सू बेयक़ीनी का ये डर अच्छा नहीं लगता ।
हो दौलत लाख घर में है मगर रौनक़ तो बच्चों से ,
बिना पत्तों के भी कोई शजर अच्छा नहीं लगता ।
ज़रूरी है हसीं कोई तुम्हारा हमसफ़र भी हो ,
मुहब्बत का कभी तन्हा सफ़र अच्छा नहीं लगता ।
भुलाकर ग़म तुम अपने यार थोड़ा मुस्कुराओ तो ,
ये चेह्रा फूल सा अश्क़ों से तर अच्छा नहीं लगता ।
ज़रूरी मुद्दए भी तुम हँसी में टाल देते हो ,
किसी को भी तुम्हारा ये हुनर अच्छा नहीं लगता ।
गिनाए लाख सोशल मीडिया के फ़ायदे कोई ,
मगर बच्चों पे कुछ इसका असर अच्छा नहीं लगता ।
तेरी शेवा-बयानी तो हमें ख़ुश आ गई लेकिन ,
तेरे भीतर छुपा जो फ़ित्नागर अच्छा नहीं लगता ।
किसी भी दर पे यूँ 'नादान' सर झुकता नहीं अपना ,
ख़ुदा के दर से हमको कोई दर अच्छा नहीं लगता ।
राकेश 'नादान'
शेवा-बयानी----वाक् पटुता
फ़ित्नागर----षड़यंत्रकारी , उपद्रवी , दंगा भड़काने वाला