प्रेग्नेंसी के दौरान पीरियड्स क्यों नहीं होते? - Kya Pregnancy Me Periods Hote Hai

Ek bada saval paida hota hai, usaki jankari hum Hindi me de rahe hain "Kya Pregnancy Me Periods Hote Hai In Hindi" प्रेग्नेंसी में के दौरान महिलाओं को पीरियड्स आते है या नहीं इस सवाल को लेकर कई लोगों में मन में कई सारी आशंका रहती है और खासकर जब कोई महिला पहली बार गर्भवती होती है तो इस बात को लेकर काफी परेशान रहती है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपके मन में हो रहे सवाल के जबाव देगें-

आपको बता दे कि प्रेग्नेंसी के दौरान पीरियड्स नहीं आता है और अगर आपको गर्भावस्था के दौरान मासिक धर्म की प्रक्रिया जारी रहती है तो आपको अपने डॉक्टर को इस बारें में सूचित करना चाहिए। हालांकि कुछ महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान योनि से रक्तस्त्राव होता है तो यह मासिक धर्म नहीं हो सकता है। अगर आपको इस बात को लेकर कोई भी आशंका है तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैँ।

प्रेग्नेंसी के दौरान पीरियड्स क्यों नहीं होते?

हर महिला को महीने में गर्भाशय में अंडे के आरोपण के लिए एक मोटा रक्त का अस्तर बनता है अगर आप गर्भवती नहीं होती है तब ये अस्तर रक्त के रुप में योनि से बाहर निकलता है और रक्त स्त्राव होता है जो मासिक धर्म का कारण बनता है। वहीं अगर आप गर्भवती है तो हार्मोन में परिवर्तन के कारण ऊतकों को सिग्नल प्राप्त होता है कि गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास के लिए रक्त ही आवश्यकता है और इसी कारण से प्रेग्नेंसी में पीरियड्स बंद हो जाते है और महिलाओं को दुबारा मासिक धर्म तब शुरु होता है जब बच्चे का जन्म हो जाता है या गर्भपात हो जाता है।अगर पीरियड्स के दौरान थोड़े मात्रा में रक्त स्त्राव हो रहा है तो कोई खतरे की बात नहीं होती है अगर रक्त स्त्राव काफी अधिक मात्रा में हो तो यह भ्रूण में पल रहे बच्चे को इससे खतरा हो सकता है। अगर संभव हो सके प्रग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से बचें क्योकिं यौन संबंध बनाने से योनि से रक्त स्त्राव होने लगता है और गर्भवती मां और बच्चे की लिए हानिकारक हो सकता है। आप प्रेग्नेंसी के दौरान निम्न उपायों को अपनाकर आप होने वाले रक्त स्त्राव से बच सकते हैं-

आगे पढ़ें: पीरियड्स में दर्द से राहत के लिए होम्योपैथिक दवा (Periods Pain Homeopathic Medicine In Hindi)

1.जब आप गर्भावस्था में हो और रक्त स्त्राव होने लगे तो ऐसे में आप खूब पानी पिएं जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होने पाएं।

2.गर्भावस्था के दौरान सेक्स करने से बचें जिससे आप ब्लीडिंग की समस्या नहीं होगी।

3.गर्भावस्था के समय में भारी वस्तुओं को नहीं उठाए।

4.डिलेवरी के बाद 3 महीनों तक पीरियड्स नहीं आने पर घबराएं नहीं, अगर 5-6 महीनों से अधिक समय होने के बाद भी पीरियड्स शुरु नहीं हो तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

आगे पढ़ें: Periods Kitne Din Chalta Hai

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center