अर्जुन को पहचानते ही होंगे, अव जूनियर द्रविड़ की कमाल देखिये

बाप का बेटा... सिपाही का घोड़ा... कुछ नही तो थोड़ा थोड़ा।।
नही, थोड़ा नही। अभी से ही भारतीय Under-19 में अपनी जगह बना चुके है क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने। हालांकि पापा की बैटिंग नही, बल्की फ़ास्ट बोलिंग को ही चुन चुके है अर्जुन। अब और एक क्रिकेट लेजेंड के बेटे अपने पिता के रास्ते पे चल चुके है। यहां बात हो रहा है राहुल "दी वाल" के बेटे शमित द्रविड़ की।
12 साल की द्रविदपुत्र फिलाल तो स्कूल लेवेल पर ही खेल रहे है। कुछ ही दिन पहले एक Under-14 मैच में बैट और बॉल दोनो से कमाल दिखा चुके है शमित। बेंगलोर में कोटोनियोंन शील्ड टूर्नामेंट में मालिया अदिति इंटरनेशनल स्कूल के तरफ से खेले थे शमित। उसके टीम के जीतने के पीछे अहम क़िरदार निभाया था शमित द्रविड़ ने।
उसदिन शमित ने नाबाद 51 रनों पारी खेली। और उसके साथ साथ सिर्फ 9 रन देके 3 विकट भी झटके। हालांकि शमित के टैलेंट का ये पहला प्रमाण नही हैं। जनवारी में Under-14 BTW कप में एक सेंचुरी भी लगाया था ये लिटिल द्रविड़ ने। सन 2015 में Under-12 की गोपालन क्रिकेट चैलेंज में सर्बश्रेष्ठ बैट्समैन का खिताब भी दिया जा चुका हैं शमित द्रविड़ को।

H2
H3
H4
3 columns
2 columns
1 column
Join the conversation now
Logo
Center