Wedding Stage : Colorchallenge Saturday Indigo
मोर (peacock) के पंखों में गहरा नीला रंग (Indigo color) बहुत पाया जाता है । आज उसी रंग की स्पर्धा है इसलिए विवाह मंच भी मोर और गहरा नील रंग से सुसज्जित है । यह एक सामान्य परिवार की शादी का मंच है । इसमें सजावट का स्तर भी सामान्य ही है । इस मंच के दिन और रात्रि में लिए गए फोटो आपके लिए उपस्थित है । चित्र अलग -अलग zoom और कोणों से लिए गए है ।
मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और बहुत पसंद भी किया जाता है और पवित्र भी माना जाता है । इसका नृत्य बड़ा ही मनभावन होता है जिसे देखकर कोई भी आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाता है । इस मंच की सजावट में भी मोर की आकृति के डिजाईन बहुत ही प्रयोग किये गए है ।
आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- https://steemit.com/india/@mehta/indoor-wedding-dinner-colorchallenge-friday-sky-blue
- https://steemit.com/india/@mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-3
- https://steemit.com/india/@mehta/wedding-stage-decor-colorchallenge-yellow-wednesday