भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर स्थित है- देवप्रयाग
कौन सा पर्वत हिमालयी श्रृंखला का अंग नहीं है- अरावली
यह ह्समान दर पर सीमांत प्रतिफल बढ़ जाता है तो कुल प्रतिशत-बढ़ जाता है
सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन सी नदी बहती है-नर्मदा
विजयनगर राज्य की स्थापना किसने की थी?- संगम वंश ने
बंगाल का पहला गवर्नर जनरल था- वारेन हेस्टिंग्स
कौन-सा भारतीय लोक नृत्य है- गरबा
उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया-मगध
HTML में टैग किसमें परिबद्ध कुंजी शब्द के बंधे होते हैं?- कोष्ठिय कोष्ठक <>
मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए- भारत
छोभ मंडल वायुमंडल का सबसे तप्त भाग है क्योंकि- यह पृथ्वी केपृष्ठ से तप्त हो जाता है
वे नियमित हवाएं जो कि ‘गरजता चालीसा’, ‘प्रचंड पचासा’ तथा ‘चीखता साठा’ के उपनाम से जानी जाती है वे में से किस प्रकार की हवाएं हैं?- पछुआ
पर्णपाती वृक्ष- अपनी पत्तियां हर वर्ष गिराएंगे
भूकंप की तीव्रता मापने वाले यंत्र को कहते हैं-सिस्मोग्राफ
वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाण कहां प्राप्त किया?- पावा
गोविंद बल्लभ पंत सागर बांध किस नदी पर बना है-रिहंद
हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र के शांति दूत के रूप में नियुक्त किया गया?- जीन पियरे
‘वीरपुरुष’ में कौन सा समास है?- तत्पुरुष
उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है- 1 नवंबर
‘जंप बॉल’ किस खेल से संबंधित है?-बास्केटबॉल
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है- बृहस्पति
भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था?- सर बी. एन. राव
संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गया- मोरारजी देसाई सरकार
ग्रीन पार्क स्टेडियम है- कानपुर में
सेंटीग्रेड और फारेनहाइट पैमाना किस तापक्रम पर समान होते हैं--40 डिग्री
वायुमंडल मुख्यतः गर्म होता है- पृथ्वी से विकिरण द्वारा
जेट धाराएं प्रायः कहां पाई जाती हैं- क्षोभ सीमा में
ऑक्सीजन की खोज किसने की थी- प्रिस्टले
सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है- शुक्र
‘निजीविषा’ का अर्थ है- जीवन की इच्छा
अंटार्कटिक में अनुसंधान करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित अनुसंधान केंद्र का नाम क्या है- दक्षिणी गंगोत्री
‘आंखों में धूल झोंकना’ का अर्थ है- धोखे में डालना
भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है- राज्यसभा
किस कर की वसूली केंद्रीय सरकार द्वारा नहीं की जाती है?- व्यावसायिक कर
बुद्ध को प्रबोध कहां प्राप्त हुआ था?- बोधगया
मौर्य वंश के शासन के दौरान ‘स्थानिक’ कौन था?-जिला प्रशासक
गुप्त काल के चांदी के सिक्कों को कहते थे- रुप्यक
भारत में ‘एयरो इंडिया 2017’ का आयोजन किस स्थान पर किया गया?- बेंगलुरु
सर्वोच्च न्यायालय में 16 फरवरी, 2017 को 5 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई| इसके साथ ही न्यायालय में कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या कितनी हो गई है?- 28
ई. के. पलानीस्वामी ने 16 फरवरी, 2017 को किस राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली- तमिलनाडु
हाल ही में किसे कनाडा में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया?- विकास स्वरूप
हाल ही में बिड़ला फाउंडेशन द्वारा किस हिंदी लेखक को उनके उपन्यास ‘काटना शमी का वृक्ष: पद्मपंखुरी की धार से’ के लिए ‘व्यास सम्मान 2016’ हेतु चयनित किया गया?- सुरेंद्र वर्मा
उत्तर प्रदेश में शीतकाल और ग्रीष्मकाल में कैसी वर्षा होती है?- चक्रवाती और संवहनी
राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने 14 फरवरी 2017 को दूजा गांव को ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत गोद लिया यह गांव कहां स्थित है?- उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)
रिवाल्वर का आविष्कार किसने किया-सेम्युअल काल्ट
‘मैजिक सीड्स’पुस्तक के लेखक कौन है?-वी.एस.नायपाल
अमेरिका के ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ द्वारा 16 फरवरी, 2017 को जारी ‘आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2017’ में भारत को कौन-सा स्थान मिला?- 143वाँ
सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था- 2005 ई.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को ‘BWF’ विश्व रैंकिंग में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?- पांचवा
डॉ. एस. राधाकृष्णन किस पुस्तकों से संबंधित है?- एन आइडियलिस्ट व्यू ऑफ लाइफ और हिंदू व्यू ऑफ लाइफ
हाल ही में किस देश की वायु सेना में ‘JF-17’ थंडर जेंट्स विमान को शामिल किया गया है?- पाकिस्तान
सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे- पशुपति
किस राज्य की विधान सभा ने 20 फरवरी, 2017 को ‘आधार विधेयक 2017’ पारित किया?- गुजरात
हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किस देश की टीम को हराकर ‘आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2017’ का खिताब जीता?-दक्षिण अफ्रीका
‘एकाधिकार’ शब्द किससे सम्बद्ध है?- पूंजीवाद
नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कहां बांटे जाते हैं?- स्टॉकहोम
11वी पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में किसका विकास करना था?– कृषि और अवसंरचनात्मक विकास
‘द फ्यूचर ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक हैं- बिमल जालान
केंद्र सरकार ने को कैशलेस भुगतान को प्रोत्साहन देने हेतु 21 फरवरी, 2017 को किस कोड का शुभारंभ किया-Bharat QR कोड
NREGP किसका संक्षिप्त रूप है?- नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी प्रोग्राम
भारत का एकमात्र ज्वालामुखी फरवरी, 2017 में बैरन द्वीप में सक्रिय हुआ है| बैरन द्वीप किस राज्य में स्थित है ?- अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह
‘नो फुल स्टॉप्स इन इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?- मार्क टुली
हाल ही में किस चिकित्सा संस्थान को साफ-सफाई के मामले में उच्च स्तर बनाए रखने हेतु ‘कायाकल्प पुरस्कार 2016-17’ प्रथम श्रेणी में प्रदान किया गया?- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली
सिक्किम ‘UDAY’ योजना में शामिल होने वाला कौन-सा राज्य बना है?- 22वां
G-20 देशों में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहेगा और यह वर्ष 2017 में 7.1 % की वृद्धि दर्ज करेगा| यह अनुमान किस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी का है?- मूडीज
अर्थशास्त्र के लिए सबसे कम आयु में ‘नोबेल पुरस्कार’ जीतने वाली किस व्यक्ति का हाल ही में निधन हो गया?-केथेन जे. एरो
भारत ने हाल ही में किस देश को हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 5700 करोड़ दिया?- नेपाल
उत्तर प्रदेश के दक्षिण में कौन सी पर्वत श्रेणियां हैं?-विन्ध्य
जर्मनी की जिओमार हेम्होल्त्ज सेंटर फॉर ओशियन रिसर्च (GEOMAR) द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, समुद्र में वर्ष 1960 की तुलना में अब ऑक्सीजन की मात्रा कितनी कम हो गई है?- दोगुना
89 वें ऑस्कर पुरस्कार 2017 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया-मूनलाइट
अड़ाई दिन का झोपड़ा का निर्माण किसने कराया- कुतुबुद्दीन ऐबक
बडोली के मंदिर किस मंदिर शैली से संबंधित हैं- बेसर
श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने कराया था- चामुंडराय
कौन सा बृहद मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन के राजिकल के दौरान हुआ?- अंकोरवाद मंदिर
गोमतेश्वर मूर्ति कहां स्थित है?- श्रवणबेल गोला
भारत में नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है?- बिहार
वीर भूमि किससे संबंधित है?- राजीव गांधी
एतमाउददौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया- नूरजहां
अंकोरवाट कहां उपस्थित है?- कंबोडिया
एफिल टावर की डिजाइनर थे?- सर गुस्ताव एफिल
स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी बना हुआ है?- इंग्लैंड में
विश्व के सात नए अजूबे में एक चिचेन इत्जा को सम्मिलित किया गया है यह कहां स्थित है?-मेक्सिको में
दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित प्रथम धारावाहिक था?- हम लोग
भारत में निजी क्षेत्र में पहला रेडियो स्टेशन कहां स्थापित किया गया?- बंगलुरु
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत में ऑल इंडिया रेडियो के कितने केंद्र थे?-6
चेरापूंजी का नया नाम है?- सोहरा
कार्बेट नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है?- नैनीताल
सांची का महान स्तूप है?- मध्य प्रदेश
पुष्कर झील कहां स्थित है?- राजस्थान
प्रसिद्ध एलीफेंटा गुफाएं कहां स्थित है?- मुंबई के समीप
सांची स्तूप का निर्माण किसने कराया?- अशोक वर्धन ने
फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?- उत्तर प्रदेश में
कुतुब मीनार का निर्माण किस शासन ने पूरा कराया था?- इल्तुतमिश
आगरा स्थित लाल किला किसने बनवाया?- अकबर
इंदिरा पॉइंट स्थित है?- अंडमान-निकोबार में
अजंता की गुफाएं कहां स्थित है- महाराष्ट्र
डायमंड हर्बल और साल्ट-लेक-सिटी कहां स्थित है?- कोलकाता में
मुसम्मन बुर्ज स्थित है?- आगरा में
साइलेंट बैली किस राज्य में है?- केरल में
ईंधन खनिज COAL RESOURCES IN INDIA INDIAN GEOGRAPHY
कोयला (COAL RESOURCES)
– आधुनिक सभ्यता के विकास का आधार कोयला है हमारे देश के कुल विधुत उत्पादन का 67% कोयला से होता है।
– गोंडवाना काल में भूकंपीय गतिविधि या किसी अन्य कारण से बड़े बड़े पेड़ धरातल के नीचे दब गए तथा ऑक्सीजन से संपर्क टूट जाने के कारण उनका क्षय होना बंद हो गया लेकिन चट्टानों के ताप एवं दबाव के कारण ये पेड़ चट्टान का रूप धारण कर लिए अर्थात कोयला।
– भारत में कोयला मुख्य रूप से पूर्वी भारत में पाया जाता है जिसका निर्माण गोंडवाना काल में हुआ था अतः इसे गोंडवाना काल का कोयला कहते हैं।
– देश में कोयले का वर्तमान भंडार – 285 अरब टन
– हमारे देश में कुल कोयला उत्पादन का 77% भाग ताप विधुत गृहो में प्रयोग होता है।
ताप विधुत के तीन आधार हैं।
1- कोयला (COAL RESOURCES)
2- पेट्रोलियम
3- प्राकृतिक गैस
लेकिन ताप विधुत का सबसे बड़ा आधार कोयला है।
– भारत में व्यवसायिक ऊर्जा खपत में कोयला का योगदान – 67%
– आधुनिक तरीके से कोयला निकालने का प्रथम प्रयास – रानीगंज में (पश्चिम बंगाल)
– भारत में कोयला दो तरह की चट्टानों में पाया जाता है।
1- गोंडवाना क्रम की चट्टान – 98%
2- टर्शियरी चट्टानों में – 2%
कोयला के चार प्रकार होते हैं।
1- एंथ्रासाइट – सर्वोत्तम कोयला, कार्बन की मात्रा अधिक 85%, तापमान अधिक, नमी कम, धुआं कम
2- बिटुमिनस – गोंडवाना युगीन कोयला, पूर्वी भारत में उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ राज्यो में
भारत का 90% से अधिक कोयला बिटुमिनस परकार का है द्वितीयक श्रेणी का कोयला कार्बन 55 – 65 %
3- लिग्नाइट
4- पीट
– गोंडवाना कोयला बिटूमिनस प्रकार का है और यह छोटानागपुर पठार क्षेत्र में मुख्यतः चार राज्य में पाया जाता है। – झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़
– टर्शियरी कोयला एंथ्रेसाइट प्रकार का है और यह मुख्यतः जम्मू-कश्मीर के कारगिल क्षेत्र में पाया जाता है। (जास्कर श्रेणी पर)
– हमारे देश में कोयला मुख्य रूप से प्रायद्वीपीय भारत या दक्षिण भारत की नदी घाटियों में मिलता है।
1- दामोदर नदी घाटी कोयला क्षेत्र
– दामोदर नदी घाटी का कोयला दो राज्यों में पाया जाता है। 1- झारखंड, 2-पश्चिम बंगाल
2- सोन नदी घाटी कोयला क्षेत्र – 2 राज्य
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़
3- महानदी घाटी कोयला क्षेत्र –
छत्तीसगढ़, उड़ीसा
4- ब्राह्मणी नदी घाटी कोयला क्षेत्र – उड़ीसा
5- गोदावरी नदी घाटी कोयला क्षेत्र – आंध्र प्रदेश
भारत में राज्यवार कोयला (COAL RESOURCES) क्षेत्र इस प्रकार है।
1- रानीगंज कोयला क्षेत्र – दामोदर घाटी में, पश्चिम बंगाल
यह देश का सबसे महत्वपूर्ण कोयला क्षेत्र है क्योंकि देश का 35% कोयला उत्पादन कहां से होता है।
2- झरिया कोयला क्षेत्र
– झारखंड के धनबाद जिला में
– दामोदर नदी घाटी में
– झारखंड का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र
3- गिरिडीह कोयला क्षेत्र
– झारखंड में दामोदर नदी घाटी क्षेत्र में
4- बोकारो कोयला क्षेत्र
– झारखंड के हजारीबाग में
– दामोदर नदी घाटी क्षेत्र में
5- सिंगरौली कोयला क्षेत्र
– मध्य प्रदेश में सोन नदी घाटी कोयला क्षेत्र
6- सोहागपुर कोयला क्षेत्र
– मध्य प्रदेश में सोन नदी घाटी कोयला क्षेत्र
7- तातापानी और रामकोला कोयला क्षेत्र
– छत्तीसगढ़ में सोन नदी घाटी क्षेत्र में
8- कोरबा कोयला क्षेत्र – छत्तीसगढ़, महानदी घाटी में
9- तलचर कोयला क्षेत्र – उड़ीसा में ब्राह्मणी नदी घाटी में
10- सिंगरैनी कोयला क्षेत्र – आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी घाटी में
11- कालाकोड कोयला क्षेत्र – j&k
12- उमसार कोयला क्षेत्र – गुजरात
13- नीचाहोम कोयला क्षेत्र – j&k
14- बरकला कोयला क्षेत्र – केरला
15- नागचीकनाम कोयला क्षेत्र – अरुणाचल प्रदेशकेवल 2% कोयला टर्शियरी चट्टानों में पाया जाता है।
– टर्शियरी कोयले के प्रमुख क्षेत्र
1- नवेली – तमिलनाडु – लिग्नाइट
2- कारगिल – काश्मीर – ऐंथ्रेसाइट
3- माकुम – असम – लिग्नाइट
4- पलना – राजस्थान – लिग्नाइट
– भारत के शीर्ष 3 कोयला भंडार वाले राज्य – झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़
– शीर्ष 3 कोयला उत्पादक राज्य – छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा
– कोयला उत्पादन में चीन और USA के बाद भारत का तीसरा स्थान है।
– coal india ltd की स्थापना – 1975 (महारत्न कंपनी)
कोकिंग कोयला
– जिस कोयला में कार्बन ज्यादा होता है उसमें ताप ज्यादा होता है तथा नामी कम होता है उसे कोकिंग कोयला कहा जाता है। कोकिंग कोयला का उपयोग लोहा इस्पात उद्योग में किया जाता है क्योंकि लोहा को पिघलाने के लिए ऐसा कोला चाहिए जिसमें धुआं कम तथा ताप अधिक हो।
परंतु भारत का अधिकांश कोयला गैरकोकिंग श्रेणी है अतः लोहा इस्पात उद्योग के लिए कोकिंग कोयला का आयात चीन और ऑस्ट्रेलिया से करना पड़ता है।
– भारत में सर्वाधिक लिग्नाइट उत्पादक राज्य – तमिलनाडु (नवेली जिला)
– भारत में सर्वाधिक कोयला खाने – झारखंड में
लिग्नाइट कोयला
– भूरा कोयला, तृतीयक श्रेणी
– भारत में लिग्नाइट कोयला का सबसे बड़ा भंडार तमिलनाडु के नवेली जिले में पाया जाता है। तथा यहां उत्पादन भी सर्वाधिक होता है।
– माकुम कोयला क्षेत्र – असम – लिग्नाइट
– पलना कोयला क्षेत्र – राजस्थान – लिग्नाइट
– कार्बन की मात्रा – 45 से 55%
पीट कोयला
– घटिया किस्म का कोयला
– कार्बन की मात्रा 45% से कम
– नमी अधिक जिसके कारण धुआं अधिक
– पीट कोयला का निर्माण
#अंकलअपनेराशनऔरकपड़ेवापसले_जाएं...
पिछले साल. राशन और कपड़े लेते हुए अखबार में हमारी तस्वीर छपी थी.
ईद के दिन मुहल्ले के बच्चे हमें भिकारी,भिकारी चिढ़ा रहे थे. जबसे अम्मी को लोग हकारत की नज़र से देखते है ।
#10_सालकीबच्चीकाखैरातीइदारोंकेनामखत
अस्सलामुअलैकुम अंकल. मेरा नाम कनीज़ा है. हम आपके आफिस के पीछे वाली बस्ती में रहते है ।
कुछ दिन पहले आप हमारे गरीब खाने तशरीफ़ लाये थे,ये देखने के हम गरीब है कि नही,ताके आप हमारी माली मदद कर सके ।
कुछ दिन बाद फिर आप पांच छ लोगों के साथ हमारे घर आये. हमे राशन दिया,अम्मी,मेरे,और भाई के लिए ईद के जोड़े दिए,फ़ोटो खिंचवाई और चले गए ।
अंकल आपको मालूम है मैं जब चार साल की थी,तब मेरे बाबा अल्लाह को प्यारे हो गए थे.बाबा के जाते ही दादी ने अम्मी को मार मार के घर से निकाल दियाथा. उस वक़्त भाई अम्मी के पेट मे था,और मैं चार साल की छोटी सी बच्ची थी।
अम्मी दर दर की ठोकरे खाती रही,किसी रिश्तेदार ने भी हमारी मदद न की, हमारा कोई हाल पूछने वाला न था. अम्मी दूसरों के घर जाके बर्तन धोती,सफाई करती फिर जाके कुछ पैसे जमा होते,जिससे वो मेरा और अपना पेट भरती।
पेट तो अम्मी का अमीर लोगों की गालियां खा कर भी भर जाता जहां वो काम करती थी।
अम्मी मेरे सामने तो हमेशा मुस्कुराती रहती है पर मुझे मालूम है रात को वो छुप छुप कर रोती है और अपना गम हल्का करती है । कल अम्मी फिर बहुत रो रही थी. न जाने क्या वजह थी के वो चुप ही नही हो रही थी. जब आँखों से आंसू सूख गए तो वो सो गई. मैं उठ कर उनके पाओं दबाने लगी ताके उनको कुछ आराम आ जाये. पाओं दबाते दबाते मेरी नज़र अम्मी के हाथों में रखे अखबार पर पड़ी जिसमे अम्मी,मेरी और भाई की आपसे राशन और कपड़े लेने की तस्वीर थी. मैं समझ गयी अम्मी क्यों रो रही थी.पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था, तस्वीर की वजह से बस्ती में सबने हमारा खूब मजाक बनाया था. जब हम ईद के कपड़े पहन कर बाहर खेलने गए तो सब हमे भिकारी,भिकारी कह कर तंग कर रहे थे। अम्मी को भी मुहल्ले वाले हकारत की नज़र से देखते है।
अंकल आप से दरखास्त है आप नए कपड़े और राशन वापस ले जाएं. मुझे मेरी अम्मी से बहुत मुहब्बत है हमारी वजह से उनकी आंखों में आँसू आये ये मुझे मंजूर नही.। वैसे भी हम गरीबों की ईद नही होती।
आपसे एक और दरख्वास्त है किसी भी गरीब की मदद करें तो उसे अखबार, सोशल साइट्स पर उसका दिखावा न करें. बाद में उन्हें जो तकलीफ उठानी पड़ती है,उसका आपको अंदाजा नही.अपने सगे रिश्तेदार तक हकारत की नज़रों से देखते है ।
अल्लाह ने आपको दौलत दी है इसमें आप का तो कमाल नही. अल्लाह ने हमें गरीब बनाया है इसमें हमारा क़सूर तो नही....!!!
अल्लाह सबको खुश रखे...आमीन
अल्लाह के लिए खैरात या इमदाद (मदद) करो तो उसका दिखावा करके गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ...!!!
💓 💓 💓 💓 💓
दिल को छू जाए तो शेर ज़रूर करें